डॉ अरुण उरांव ने सुनी डुमरी के लोगों की समस्याएं

डुमरी : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ अरुण उरांव ने मंगलवार को डुमरी प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद नवाडीह चौक स्थित जॉनसन तिर्की के आवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 1:47 AM
डुमरी : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ अरुण उरांव ने मंगलवार को डुमरी प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद नवाडीह चौक स्थित जॉनसन तिर्की के आवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. डॉ अरुण उरांव ने कार्यकर्ताओं को बताया कि मैं कार्तिक उरांव को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानता हूं.
उनकी सोच थी लोगों की सेवा व भलाई की. वह काम अधूरा रह गया है. उसे पूरा करने के लिए लोगों के बीच काम करने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी कर सरकार ने गरीबों की कमर तोड़ दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये देंगे. पूरे देश में प्रत्येक साल एक करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, मगर अभी तक कुछ नहीं किया गया है.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुजूर, राजनील तिग्गा, मानिकचंद साहू, जॉनसन तिर्की, समुउल्लाह खां, सत्यनारायण साहू, द्रोथिया तिर्की, प्रफुल्ला तिर्की व दिनेश विरतिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.