बाघमारा में विधायक ढुलू की खिसकी जमीन : रवींद्र

गिरिडीह : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बाघमारा में विधायक ढुलू महतो की जमीन खिसक चुकी है. बाघमारा से चुनाव में हार की संभावना को देखते हुए विधायक ढुलू महतो अब एमपी बनने के लिए सोच रहे हैं. इसी कड़ी में वह पीरटांड़ व पालगंज का भी दौरा कर चुके हैं. वैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 6:05 AM
गिरिडीह : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बाघमारा में विधायक ढुलू महतो की जमीन खिसक चुकी है. बाघमारा से चुनाव में हार की संभावना को देखते हुए विधायक ढुलू महतो अब एमपी बनने के लिए सोच रहे हैं. इसी कड़ी में वह पीरटांड़ व पालगंज का भी दौरा कर चुके हैं. वैसे पार्टी का जो निर्णय होगा, वही कार्य किया जायेगा. ये बातें उन्होंने गुरुवार को बनियाडीह में पत्रकारों से बातचीत में कही. कहा कि मेरा इतिहास जानने के लिए बाघमारा विधायक ढुलू महतो को 20 वर्ष लगेंगे.
बाघमारा में श्री महतो कौन-कौन का धंधा करते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. श्री पांडेय ने कहा कि मैं राजनीति छोड़ सकता हूं पर जो धंधा विधायक श्री महतो करते हैं वह मैं कभी नहीं कर सकता हूं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अब प्रत्याशियों की प्रीवियस रिपोर्ट नेट पर देने को कहा है. इस रिपोर्ट को देखकर फैसला जनता को करना है.
वार्ता बाद सांसद श्री पांडेय ने सदर प्रखंड के बगजोबरा, फुलची आदि इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1.90 करोड़ की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान फुलची जसपुर के ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों की मांग पर तालाब जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया गया. वहीं बिजली समस्या समाधान को ले 12 पोल लगाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, मनोज सिंह, उमेश पंडा, मणीलाल साव, बाबू सेठ, नवनीत सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.