नक्सलियों की तलाश में चल रहा सर्च अभियान, बिहार से सटे इलाके के जंगलों में तलाशी
देवरी : मंगलवार को बिहार से सटे गिरिडीह के इलाके में गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान भेलवाघाटी थाना इलाके के कई गांवों को खंगाला गया. अभियान की मॉनीटरिंग एसपी सुरेन्द्र कुमार झा कर रहे थे. वहीं एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व […]
देवरी : मंगलवार को बिहार से सटे गिरिडीह के इलाके में गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान भेलवाघाटी थाना इलाके के कई गांवों को खंगाला गया. अभियान की मॉनीटरिंग एसपी सुरेन्द्र कुमार झा कर रहे थे. वहीं एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम घंटों तक जंगल में रही.
अभियान के तहत टीम गुनियाथर, तेतरिया समेत कई गांव व जंगल पहुंची. बताया जाता है कि पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते को लेकर अहम जानकारी मिली थी. इस जानकारी के दौरान ही पुलिस की टीम इलाके में पहुंची थी. बताया जाता है क सोमवार की देर रात से शुरू हुआ अभियान मंगलवार की देर शाम तक जारी था.
बता दें कि पिछले दिनों सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाठकर गिरिडीह पहुंचे थे. गिरिडीह स्थित सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कैंप में महत्वपूर्ण बैठक की गयी थी. गिरिडीह एसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में पारसनाथ के तराईवाले इलाके के अलावा झारखंड-बिहार की सीमा पर नक्सल अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया था.
