गिरिडीह में आज बिजली की आपूर्ति दिन भर रहेगी ठप, जानिये क्यों…?

गिरिडीह : गरमी की शुरुआत हो चुकी है. एेसे में बिजली आम लोगों की जरूरत बन जाती है. घंटे भर बिजली गुल होने पर लोगों में हाहाकार मच जाता है, मगर बिजली की आपूर्ति तभी संभव है, जब इसके लिए संसाधन माकूल आैर मजबूत हों. बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 8:40 AM

गिरिडीह : गरमी की शुरुआत हो चुकी है. एेसे में बिजली आम लोगों की जरूरत बन जाती है. घंटे भर बिजली गुल होने पर लोगों में हाहाकार मच जाता है, मगर बिजली की आपूर्ति तभी संभव है, जब इसके लिए संसाधन माकूल आैर मजबूत हों. बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए मंगलवार को झारखंड के गिरिडीह जिले में कर्इ जगहों पर मरम्मत कार्य कराये जा रहे हैं. इस वजह से जिला मुख्यालय समेत कर्इ इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

झारखंड बिजली विभाग के सहायक अभियंता देशराज ने बताया कि मंगलवार को शहर में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए वभन टोली, मोहनपुर, लक्ष्मणटुंडा समेत अन्य स्थानों पर आरएपीडीआरपी योजना के तहत नये पोल एवं तार बदला जाना है. इस कारण सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक शहर को मिलने वाली बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी.

सहायक अभियंता देशराज ने बताया कि मुख्य रूप से गिरिडीह जिला मुख्यालय में तीन फीडरों से बिजली की आपूर्ति की जाती है. मंगलवार को मरम्मत कार्य किये जाने की वजह से तीनों फीडर से आपूर्ति सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक बंद रहेगी.