झारखंड : बिरहोर परिवार के दो बच्चों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा

सरिया : गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी बिरहोरटांड़ में एक बिरहोर परिवार के घर नवजात और तीन साल की बच्ची की इलाज के अभाव में मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. अमनारी बिरहोरटांड़ निवासी सुरेश बिरहोर की पत्नी कमली देवी (25) ने शनिवार सुबह घर में ही बच्ची को जन्म दिया. प्रसव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 5:06 AM
सरिया : गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी बिरहोरटांड़ में एक बिरहोर परिवार के घर नवजात और तीन साल की बच्ची की इलाज के अभाव में मौत हो गयी. घटना शनिवार की है.
अमनारी बिरहोरटांड़ निवासी सुरेश बिरहोर की पत्नी कमली देवी (25) ने शनिवार सुबह घर में ही बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के कुछ ही घंटे बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया. शाम को सुरेश बिरहोर की तीन साल की बेटी सोनिया की भी मौत हो गयी. वह चार दिनों से बुखार व दस्त से पीड़ित थी. उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया था. प्रसव के बाद कमली देवी की हालत गंभीर है. एक ही दिन में दो बच्चों को खोने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गयी है.
घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार देर शाम जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय बिरहोरटांड़ पहुंचे. मामले की जानकारी ली. उन्होंने सरिया बीडीओ शशिभूषण वर्मा व सिविल सर्जन से बात की.
गंभीर हालत में घर में तड़प रही कमली के इलाज की समुचित व्यवस्था की मांग की. पर रात करीब आठ बजे तक कमली के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. बाद में अनूप पांडेय,उप प्रमुख रामदेव यादव, पूर्व मुखिया बद्री यादव, बिनोद यादव, अजय यादव आदि कमली को लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे. नवजात और तीन वर्षीय पुत्री की मौत से कमली के पति सुरेश बिरहोर सदमे में है. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने फोन पर बताया कि मामले की जानकारी मिली है. महिला का समुचित इलाज करवाया जायेगा.