बिस्तर पर मृत मिले जमादार

राजधनवार. परसन ओपी में कार्यरत थे एएसआइ सुंदर सोरेन एसडीपीओ ने की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार राजधनवार. परसन ओपी में कार्यरत एएसआइ सुंदर सोरेन (45) मंगलवार सुबह अपने बिस्तर पर मृत मिले. घटना की जानकारी ओपी प्रभारी दालेश्वर उरांव को उस वक्त लगी जब मंगलवार की सुबह उसे उठाने के लिए जवान गये. सुंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 11:06 AM
राजधनवार. परसन ओपी में कार्यरत थे एएसआइ सुंदर सोरेन
एसडीपीओ ने की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
राजधनवार. परसन ओपी में कार्यरत एएसआइ सुंदर सोरेन (45) मंगलवार सुबह अपने बिस्तर पर मृत मिले. घटना की जानकारी ओपी प्रभारी दालेश्वर उरांव को उस वक्त लगी जब मंगलवार की सुबह उसे उठाने के लिए जवान गये.
सुंदर सोरेन गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना इलाके के राजपुरा गांव के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ओपी प्रभारी दालेश्वर उरांव ने एसडीपीओ को बताया कि सुंदर सोरेन डेढ़ वर्ष से वे ओपी में कार्यरत थे. सोमवार की शाम को गश्ती में भी वे गये और रात लगभग 10 बजे वापस ओपी लौटे.
भोजन करने के बाद वह अपने बेड पर सोने चले गये. सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठे तो जवान उसे उठाने के लिए गये. देखा कि सुंदर कुछ बोल नहीं रहे हैं. आनन-फानन में उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार की देर शाम को शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा : एसडीपीओ
एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि सुंदर की मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. संभवत: हृदय गति रुकने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.