भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

– बरवाडीह से 334 पाउच व 125 शराब की बोतलें बरामद... गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह में संचालित एक दुकान में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने मंगलवार को 334 पाउच देशी शराब और 125 छोटी-बड़ी बोतल शराब व कुछ बियर की बोतल भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 6:19 AM

– बरवाडीह से 334 पाउच व 125 शराब की बोतलें बरामद

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह में संचालित एक दुकान में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने मंगलवार को 334 पाउच देशी शराब और 125 छोटी-बड़ी बोतल शराब व कुछ बियर की बोतल भी बरामद किया है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय गुप्ता नामक एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का भंडारण किये हुए है. जिसको रामनवमी व चुनाव के समय खपाया जाना है. इसी सूचना पर उत्पाद निरीक्षक रंजन कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी में संजय गुप्ता के यहां से देशी शराब के पाउच के अलावा कई नामी ब्रांड के शराब व बियर की बोतलें भी मिली. इस संदर्भ में श्री कुमार ने कहा कि मामले को लेकर संजय गुप्ता पर प्राथमिकी दर्ज की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी भी चल रही है.