एटीएम बदलकर 10 हजार की अवैध निकासी

जमुआ. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदबटिया की एक विधवा का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से मंगलवार को 10 हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़िता अफसाना बेगम पति स्व़ आशिक अंसारी ने जमुआ थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.... कहा कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी बेटी अफसरी परवीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:21 AM

जमुआ. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदबटिया की एक विधवा का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से मंगलवार को 10 हजार रुपये निकाल लिये गये. पीड़िता अफसाना बेगम पति स्व़ आशिक अंसारी ने जमुआ थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

कहा कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी बेटी अफसरी परवीन के साथ जमुआ थाना मोड़ के पास केनरा बैंक के एटीएम में पहुंची. यहां उसने बेटी को राशि निकालने भेजा. तभी एक अज्ञात युवक ने राशि निकासी की बात कह उसकी बेटी से एटीएम कार्ड ले लिया. कुछ देर बाद युवक ने कार्ड यह कहकर लौटा दिया कि आज एटीएम से राशि नहीं निकल रही है.

जब उसकी बेटी वापस लौटी तो देखा की कार्ड किसी पप्पू कुमार गुप्ता का है. इसी बीच उक्त युवक उसका एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला. जब महिला ने इसकी सूचना एसबीआइ जमुआ शाखा प्रबंधक को दी तो पता चला कि मंगलवार को उसके खाते से दस हजार की निकासी हो चुकी है. इधर आवेदन के आधार पर पुलिस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान की जा रही है.