छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई

गिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. मंगलवार को कॉलेज के कैमिस्ट्री लैब में कुछ छात्राएं प्रैक्टिकल के लिए आयी थीं. इसी दौरान कुछ युवक प्रैक्टिकल रूम में प्रवेश कर गये और छात्राओं को देखकर भद्दी-भद्दी कमेंट करने लगे. इसी दौरान छात्रसंघ के युवकों की नजर उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 11:01 AM
गिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. मंगलवार को कॉलेज के कैमिस्ट्री लैब में कुछ छात्राएं प्रैक्टिकल के लिए आयी थीं. इसी दौरान कुछ युवक प्रैक्टिकल रूम में प्रवेश कर गये और छात्राओं को देखकर भद्दी-भद्दी कमेंट करने लगे. इसी दौरान छात्रसंघ के युवकों की नजर उक्त युवक पर पड़ गयी.
युवकों ने उसे कमेट करने से रोका तो उनके बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद युवकों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. देखते ही देखते आस-पास खड़े अन्य छात्र भी प्रैक्टिकल रूम पहुंचे और आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. बाद में कुछ अन्य युवकों ने वहां पहुंच कर मामले को शांत करा दिया और उक्त युवक को वहां से बाहर निकाल दिया.