डीसी-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिये निर्देश

गिरिडीह. मुख्यमंत्री रघुवर दास के गिरिडीह आगमन के मद्देनजर डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने शुक्रवार को टुंडी रोड स्थित उत्सव उपवन में बने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय सदर एसडीओ नमिता कुमारी व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.... इस दौरान डीसी एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 1:11 PM

गिरिडीह. मुख्यमंत्री रघुवर दास के गिरिडीह आगमन के मद्देनजर डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने शुक्रवार को टुंडी रोड स्थित उत्सव उपवन में बने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय सदर एसडीओ नमिता कुमारी व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.

इस दौरान डीसी एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन व उनके कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने के रास्ते का भी निरीक्षण किया. डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये स्टेज को भी देखा. अधिकारियों ने बताया कि बगैर परिचय पत्र के किसी भी कार्यकर्ता को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था रहेगी. इस दौरान एसपी श्री वारियर ने सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा मानकों को भी देखा और पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. मौके पर एएसपी दीपक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, स्वच्छता निरीक्षक अजीत कुमार राय, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.