मुंबई से युवक का शव पहुंचा खेतको, मातम

मुंबई में ऑटो चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था मोहन बगोदर : मोहन महतो का शव रविवार को मुंबई से बगोदर स्थित पैतृक गांव खेतको दोपहर 12.30 बजे पहुंचा़ शव के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उसके घर पर जमा हो गयी़ शनिवार को मुंबई में अपना ऑटो साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 12:25 PM
मुंबई में ऑटो चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण
परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था मोहन
बगोदर : मोहन महतो का शव रविवार को मुंबई से बगोदर स्थित पैतृक गांव खेतको दोपहर 12.30 बजे पहुंचा़ शव के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उसके घर पर जमा हो गयी़ शनिवार को मुंबई में अपना ऑटो साफ करने के दौरान एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.
वहां रह रहे उसके जान-पहचान के लोग शव लेकर रविवार को यहां पहुंचे़ मोहन अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था़ वह मुंबई में ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था़ शव को देखकर मृतक की पत्नी नगिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था़ वहीं बेटे का शव देख मां की आंख से आंसू थम नहीं रहे थे. मां और दादी को रोता दे मोहन के बेटे पवन (10) व प्रवीण (5) भी रो रहे थे.
सूचना पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. शव का अंतिम संस्कार गांव के ही स्थानीय नदी घाट पर किया गया़ शव यात्रा में बगोदर श्री महतो, टेकलाल महतो, प्रयाग महतो, खेमलाल महतो, संतोष प्रसाद, निरपत प्रसाद, जानकी महतो, नेमचंद महतो, मनोज महतो, मुकेश महतो, समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली, हाफिज अंसारी, विकास महतो समेत अन्य शामिल हुए़