Giridih News: सीएसपी संचालक से लूटपाट की घटना में एक गिरफ्तार
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो-धरगुल्ली पथ धरगुल्ली के सीएसपी संचालक से एक मई को हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इसमें शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. उसके पास से लूट की साढ़े तीन लाख में से 17 हजार भी बरामद हुआ है.
बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बगोदर थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो-धरगुल्ली रोड के सुनसान जगह पर धरगुल्ली के सीएसपी संचालक संतोष कुमार से लूटपाट की घटना हुई थी. घटना के बाद गिरिडीह एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. मामले के उद्भेदन के लिए बगोदर-सरिया इलाके में छापामारी की जा रही थी. बुधवार को सरिया थाना क्षेत्र परसिया से रोहित मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस लूटपाट की घटना में गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल लोकेशन घटनास्थल पर उसी समय पर होने की बात सामने आयी. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीक की. वहीं, इस घटना में उपयोग की गयी एक बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार रोहित मंडल को जेल भेज दिया गया है. इस छापेमारी में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुअनि अंजन कुमार समेत जवान शामिल थे.
क्या थी घटना
धरगुल्ली के सीएसपी संचालक संतोष कुमार बैंक ऑफ इंडिया अटका शाखा से पैसे की निकासी कर बाइक से धरगुल्ली गांव जा रहा था. इसी बीच धामधमा जंगल के समीप पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे की लूट कर चलते बने थे. उसने इसकी शिकाय बगोदर थाना में की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
