गढ़देवी मंदिर में पूजा कर पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की

गढ़देवी मंदिर में पूजा कर पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की

By Akarsh Aniket | September 18, 2025 8:58 PM

गढ़वा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इस मौके पर हवन भी किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुआयामी प्रतिभा के धनी. भाजपा नेता डॉ पतंजली केशरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों का कल्याण हुआ है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी, राजीव रंजन तिवारी, विनोद जायसवाल, राजकुमार मद्धेशिया, लक्ष्मी तिवारी, जिला मंत्री स्वाति तिर्की, शुभम, अभिषेक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है