आग तापने के क्रम में महिला झुलसी, भर्ती
आग तापने के क्रम में महिला झुलसी, भर्ती
गढ़वा. कांडी थाना क्षेत्र के गारा खुर्द गांव निवासी विनोद पासवान की पत्नी कांति देवी (30 वर्ष) मंगलवार को आग से झुलसकर गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कांति देवी मंगलवार आग ताप रही थी. इसी क्रम में अचानक उसके कपड़ों में आग लग गयी. आग की लपटें देख वह घबराकर अपनी मां की ओर दौड़ी. शोर सुनकर परिजनों ने सक्रियता दिखाते आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुकी थी. बताया गया कि पति के साथ किसी बात को लेकर हुई अनबन के कारण कांति देवी पिछले कुछ समय से अपने मायके राणाडीह में ही रह रही थी. इसी दौरान मंगलवार की सुबह यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
