झूलते बिजली के तार में फंसी बराती बस, लाइन कटी थी, बचे 50 बाराती

झूलते बिजली के तार में फंसी बराती बस, लाइन कटी थी, बचे 50 बाराती

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 9:30 PM

खरौंधी बाजार में बिजली का तार नीचे रहने के कारण बारातियों से भरी जेपीएस बस इसमें फंस गयी. इसके बाद बारातियों में भगदड़ मच गयी. बाराती जल्दीबाजी में बस से नीचे उतर गये. तार को बस से हटाया गया. इधर तार हटाते ही बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. ऐसे में यदि कुछ क्षण की भी देर हो जाती, तो बस में करंट फैल जाती तथा कोई हादसा हो जाता. घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की है. बतया गया कि मंगलवार को जेपीएस बस पर सवार होकर बराती सिसरी गांव के अंधरी टोला से खलियारी (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे. बस में करीब 50 बराती सवार थे. इस क्रम में खरौंधी बाजार स्थित शिव चबूतरा के पास ड्राइवर ने बस को साइड करके रोका. इसी बीच बस की छत में बिजली का तार फंस गया. सौभाग्यवश तार बस में फंसने से एक मिनट पहले ही बिजली कटी थी. इसी बीच दो मिनट के अंदर तार हटाने के बाद बिजली पुनः आ गयी. इससे बाराती बाल-बाल बच गये.

बाजार मे है नंगा तार : खरौंधी बाजार में करीब 40-45 पोल पर नंगे तार लगे हैं. यह बाजार स्थित मुख्य पथ से 10 से 12 फीट ऊपर है. बस में तार फंसने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बस एवं ट्रकों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है. विद्युत विभाग द्वारा तत्काल कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है. विद्युत विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि तत्काल जांच करा कर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version