गढ़वा की जनता ने अपमान का बदला लिया है : आशिक अंसारी
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो. आशिक अंसारी ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा है कि पूर्व और वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में काफी अंतर है.
By DEEPAK |
July 20, 2025 9:44 PM
...
गढ़वा.कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो. आशिक अंसारी ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा है कि पूर्व और वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में काफी अंतर है. पूर्व में गढ़वा जिले के अधिकारी नेता व मंत्री के इशारों पर कार्य करते थे. लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के कार्यप्रणाली में काफी अंतर आया है. पहले प्रमोटी अधिकारियों की पोस्टिंग गढ़वा जिले में की गयी थी, वे प्रमोटी अधिकारी जनता के काम कम तथा स्वार्थवश नेता-मंत्री के काम ज्यादा किया करते थे. अब ऐसी स्थिति नहीं है. मुख्यमंत्री का गढ़वा जिला पर विशेष नजर है, यही कारण है कि गढ़वा में जिला और पुलिस प्रशासन के प्रमुख पद आइएएस और आइपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. गढ़वा में वर्तमान में स्थिति में सुधार हुआ है. अब प्रखंड व अंचल कार्यालयों में और सुधार की आवश्यकता है. गढ़वा जिले के प्रखंड और अंचल कार्यालयों में रिश्वत लेकर कार्य किये जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पांच-दस वर्षों से जमे हुए कर्मी हैं. उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि जनता के छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी बिना रिश्वत लिए कार्य नहीं करते हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति अंचल कार्यालयों की है. लेकिन जिले में नये उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के योगदान देने के बाद से स्थिति में सुधार की गुंजाइश दिख रही है.उन्होंने कहा कि तत्कालीन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के इशारों पर उनके स्वार्थ में अधिकारी काम किया करते थे, उन्होंने आरोप लगाया कि पहले के अधिकारियों को किसी भी जनहित का काम करने के लिए भी तत्कालीन मंत्री से एप्रूवल लेना पड़ता था. अधिकारियों को वहां पर दरबार लगाना पड़ता था. अब पुरानी कार्यप्रणाली बदली हुई दिख रही है. अधिकारी स्वयं से निर्णय लेकर किसी भी नतीजे तक पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता ने अपमान का बदला ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है