सूने पड़े रहे सभी छठ घाट

कोरोना वायरस का प्रकोप सभी महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों पर पड़ता जा रहा है. कोराना वायरस की आशंका को लेकर चैती छठ भी नहीं हो सका.

By Prabhat Khabar | March 31, 2020 1:30 AM

सूने पड़े रहे सभी छठ घाट

गढ़वा : कोरोना वायरस का प्रकोप सभी महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों पर पड़ता जा रहा है. कोराना वायरस की आशंका को लेकर चैती छठ भी नहीं हो सका. सोमवार को चैती छठ था. इस समय हमेशा जिले के सभी छठ घाट व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से गुलजार रहता था. हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ व्रत करते थे और इससे कई गुणा अधिक छठ घाट का आनंद लेने और छठ पूजा देखने लोग पहुंचते थे.

लेकिन इस बार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश में किये गये लॉक डाउन एवं संक्रमण से बचने को लेकर समूह में कोई कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है. इस कारण आज छठ घाट पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान करने के लिये कोई व्रती किसी भी घाट पर नहीं था. विदित हो कि गढ़वा जिले में छठ व्रत करनेवालों की काफी संख्या होती है. यहां शहर के दानरो नदी छठ घाट से लेकर सोन, कोयल, कनहर, पंडा, बांकी, अनराज, तहले सहित सभी नदी तटों पर आज की दिन भारी भीड़ होती थी. लेकिन इसके विपरीत सभी छठ घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version