जिले में 1.32 लाख केवीए लाइन तक पहुंचा चोरों का आतंक

गढ़वा में तार चोर गिरोह हुआ सक्रिय

By Akarsh Aniket | January 16, 2026 9:03 PM

गढ़वा में तार चोर गिरोह हुआ सक्रिय प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में बिजली के तार काटकर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, जिससे विद्युत विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है. जिले में लगातार बिजली तार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहले 25 दिसंबर को विद्युत प्रवाहित तार काटकर चोरी की गयी थी. इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह से गढ़वा जिले में तार चोरी की कई घटनाएं विभाग के संज्ञान में आयी हैं. जानकारी के अनुसार भवनाथपुर 33 केवीए लाइन और करकोमा–मेराल लाइन में अब तक पांच से छह बार तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इन घटनाओं से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है. इस संबंध में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली ने बताया कि तार चोरी की घटनाओं को लेकर संबंधित थानों में शिकायत दर्ज करायी गयी है. साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं अब तक थमी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रिहंद से जुड़ी 1.32 लाख केवीए की हाईटेंशन लाइन को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया. मेराल के अरंगी गांव के पास टावर के समीप चोरों ने 1.32 लाख केवीए लाइन का तार काट दिया, हालांकि वे तार ले जाने में सफल नहीं हो सके. यदि इस प्रयास में चोर सफल हो जाते, तो जिले की बिजली आपूर्ति पर गंभीर असर पड़ सकता था. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लगातार हो रही इन घटनाओं से विभाग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि तार चोरी की घटनाओं पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया, तो आने वाले समय में विद्युत आपूर्ति को सुचारु रूप से बनाये रखना कठिन हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है