एसडीएम ने देर रात सार्वजनिक स्थलों पर युवकों को चेताया
जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से बीती रात गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर विशेष गश्ती अभियान चलाया गया
प्रतिनिधि, गढ़वा
जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से बीती रात गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर विशेष गश्ती अभियान चलाया गया. यह गश्त रात 10:00 बजे से शुरू होकर देर रात 1:00 बजे तक चली. इस दौरान एसडीएम संजय कुमार बेलचंपा, गढ़वा बाइपास, टोल गेट, तिलदाग चौक समेत कई संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस टीमों ने सतर्कता के साथ भ्रमण किया. गश्ती के दौरान कई स्थानों पर देर रात अनावश्यक रूप से जुटे युवकों को एसडीएम ने समझाया और सख्त हिदायत दी कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की अड्डेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कई लोगों को चेतावनी देकर मौके से हटाया गया और आगे से ऐसी गतिविधियों में लिप्त न रहने की सख्त ताकीद की गयी. एसडीएम ने बताया कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से यह विशेष गश्ती अभियान चलाया गया. इस तरह की गतिविधियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी. उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे देर रात बिना आवश्यक कारण के बाहर न निकलें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. गढ़वा प्रशासन का प्रयास क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
