ट्रक से टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग

ट्रक से टक्कर के बाद स्कूटी में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:55 PM

गढ़वा-चिनियां मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणुपर गांव के पास शुक्रवार की शाम ट्रक एवं स्कूटी के बीच हुई टक्कर में स्कूटी में आग लग गयी. वहीं स्कूटी सवार आशिक खान का पुत्र एहसान खान गंभीर रूप से घायल हो गया. वह गढ़वा थाना क्षेत्र के कामता गांव का रहने वाला है. बताया गया कि एहसान खान स्कूटी से कल्याणपुर से गढ़वा की ओर जा रहा था. इस क्रम में उसकी स्कूटी एक ट्रक से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद एहसान खान सड़क पर फेंका गया, जबकि स्कूटी के गिरने के बाद उसकी टंकी से पेट्रोल बहने लगा और उसमें आग लग गयी. लोगों ने घायल एहसान को उठाकर एक ऑटो से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. इधर आग लगने के कारण स्कूटी पूरी तरह जल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है