नदी नाले सूखे, सरकारी योजनाएं दे रही है दगा, पेयजल के लिए हाहाकार

नदी नाले सूखे, सरकारी योजनाएं दे रही है दगा, पेयजल के लिए हाहाकार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:37 PM

बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय से सटे परसवार पंचायत के टेंगारी एवं गोठानी गांव सहित कई गांवों में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. प्रखंड के परसवार एवं टेहरी पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल-नल योजना का कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. भीषण गर्मी के कारण प्रखंड का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. यहां की लाइफ लाइन मानी जानेवाली कनहर, कुलवंती व बिरहा जैसी नदियां तथा तालाब सुख चुके हैं. इस कारण मवेशियों को भी पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इधर जल नल योजना का कार्य कर रहे संवेदक की लापरवाही एवं गुणवत्ता विहीन कार्य के कारण भी लोग पेयजल संकट झेलने को मजबूर हैं.

प्रखंड की परसवार पंचायत अंतर्गत टेंगारी गांव में नरेश सोनी व मेला कच्छप के घर के पास जल मीनार का कार्य चार माह पूर्व से अधूरा छोड़ दिया गया है. पाइप लाइन का कार्य पूरा नहीं होने के कारण लोगों को जल-नल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं गोठानी गांव में सरहुल सिंह के घर के पास संवेदक द्वारा पुराने चालू हालत वाले चापाकल के बोर में मोटर लगाकर जलमीनार खड़ी की गयी है. जबकि संवेदक को हर जलमीनार में नया बोर कराना है. गुणवत्ता पूर्ण कार्य न होने के कारण जलमीनार से लोगों को एक सप्ताह भी पानी नसीब नहीं हुआ और जलमीनार बेकार हो गयी. ग्रामीणों द्वारा संवेदक से लगातार शिकायत के बावजूद भी उक्त जलमीनार ठीक नहीं करायी गयी है. लोगों में नाराजगी : प्रखंड के विभिन्न गांव में चल रहे जल-नल योजना के तहत जलमीनार लगाने का कार्य धीमा होने तथा गुणवत्ता विहीन कार्य होने से लोगों में काफी नाराजगी है. टेंगारी गांव निवासी अनिल प्रसाद, राजू प्रसाद, संतोष सोनी, रौशन सोनी, रविरंजन कुमार, संजय प्रसाद, पुरन कच्छप, मेला कच्छप, प्रेमचंद कच्छप, रविरंजन कच्छप, नरेश सोनी, अरूण प्रसाद, गोठानी गांव निवासी जीवन सिंह, मंदीप प्रसाद, नारद प्रसाद, मुनेश्वर प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, विनोद प्रसाद, नीरज प्रसाद व मुन्द्रीका प्रसाद ने जलमीनार कार्य की जांच कराने एवं लोगों को पेयजल समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version