प्रभात खबर इम्पैक्ट : पीएम आवास गड़बड़ी मामले पर डीडीसी सख्त, जांच व कार्रवाई का दिया निर्देश

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा जिला अंतर्गत नवादा पंचायत में पीएम आवास की चोरी से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर पंचायतस्तर के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है़ उपविकास आयुक्त (DDC) सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने इसको लेकर गढ़वा बीडीओ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच करने एवं कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.

By Samir Ranjan | October 21, 2020 8:32 PM

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा (पीयूष तिवारी) : गढ़वा जिला अंतर्गत नवादा पंचायत में पीएम आवास की चोरी से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर पंचायतस्तर के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है़ उपविकास आयुक्त (DDC) सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने इसको लेकर गढ़वा बीडीओ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच करने एवं कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.

डीडीसी ने अपने पत्र में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर की कटिंग लगाते हुए पत्रांक 1289, दिनांक 20 अक्टूबर 2020 के मामध्यम से बीडीओ को निर्देश दिया है कि इसके सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाये़ उन्होंने जांचोपरांत इसके लिए दोषी सभी कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि प्रभात खबर में खबर छपने के बाद इस मामले को लेकर प्रमुख तेतरी देवी, मुखिया सुषमा देवी एवं वंचित लाभुक बसंत राम की ओर से अलग-अलग आवेदन उपविकास आयुक्त को दिया गया था़ इसके बाद उपविकास आयुक्त श्री उपाध्याय ने बीडीओ को जांच करने के लिए निर्देशित किया़ इधर, लिखित पत्र प्राप्त होने के पूर्व ही डीडीसी के मौखिक आदेश पर गढ़वा बीडीओ ने 2 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है़ इस जांच कमेटी में कनीय अभियंता योगेंद्र यादव एवं प्रभारी कल्याण पदाधिकारी अजीत सिंह को शामिल किया गया है़ कमेटी 2 दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

Also Read: ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए चक्रधरपुर विधायक का अनोखा प्रयास, डोनर्स को दिये बाइक
खबर छपने के बाद 3 लाभुकों ने राशि लौटायी

इधर, अखबार में खबर छपने के बाद गलत तरीके से लाभ लेनेवाले 3 लाभुकों ने कार्रवाई से बचने के लिए नाजीर रसीद के माध्यम से ली गयी राशि को लौटा दिया़ इसमें बघमनवा गांव निवासी बसंत राम पिता स्वर्गीय बिरकेस राम, संत राम पिता फेंकू राम तथा विंदेश्वरी राम ने 40-40 हजार रुपये वापस कर दिये है़ं, जबकि नंदलाल राम पिता स्वर्गीय शिवनाथ राम ने अभी तक राशि वापस नहीं की है.

पूरे पंचायत में 91 लोग हैं आवास के लाभुक

गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा पंचायत में पीएम आवास के 91 लाभुक हैं. इन सभी का नाम सेक डाटा में दर्ज है. ये सभी लाभुक पंचायत के नवादा, जोबरईया एवं सुखबाना गांव के रहनेवाले हैं, लेकिन साल 2011 में हुई आर्थिक एवं सामाजिक गणना में इस पंचायत के बघमनवा गांव के एक भी लाभुक का नाम नहीं है. इसके बावजूद मिलते-जुलते नाम का फायदा उठाकर अयोग्य लोगों को भी योग्य लोगों के आवास का लाभ दे दिया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version