रांची से लापता अंश-अंशिका की तलाश में पुलिस ने चलाया पोस्टर अभियान

रंका के प्रमुख चौक-चौराहों पर चिपकाया गया पोस्टर

By Akarsh Aniket | January 13, 2026 10:00 PM

रंका के प्रमुख चौक-चौराहों पर चिपकाया गया पोस्टर प्रतिनिधि, रंका (गढ़वा) रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित मौसीबाड़ी से लापता दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका की खोज के लिए अब गढ़वा पुलिस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रंका पुलिस ने अनुमंडलीय मुख्यालय के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लापता बच्चों का पोस्टर चिपकाया. पोस्टरों में अंश और अंशिका की तस्वीरों के साथ उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी की भी साझा की गयी है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि इन बच्चों के संबंध में कोई भी सुराग या जानकारी मिले, तो तत्काल संबंधित पुलिस स्टेशन या पोस्टर पर दिये गये नंबरों पर सूचना दें. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रांची पुलिस ने दोनों बच्चों के बारे में सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को चार लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. पोस्टर अभियान के दौरान रंका पुलिस ने स्थानीय सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों से भी सहयोग मांगा है. पुलिस ने अपील की है कि सभी संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की मदद से बच्चों की तलाश में पुलिस का सहयोग करें, ताकि इन मासूमों को जल्द से जल्द उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है