झामुमो नेता दुर्घटना में घायल, मिलने पहुंचे भानु
झामुमो नेता दुर्घटना में घायल, मिलने पहुंचे भानु
प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में झामुमो के वरिष्ठ नेता दीपक प्रताप देव सहित दो लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की सुबह की हैं झामुमो नेता की कार ब्लॉक मोड़ पर स्थित एक पोल से टकरा गयी. घटना के बाद दीपक देव को प्राथमिक उपचार के लिए वंशीधर नगर के निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं भवनाथपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने मेडिका पहुंचकर दीपक देव का हालचाल जाना. इसके अलावा पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, रजनी सिंह सहित कई लोग अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
