सड़क के घटिया निर्माण के आरोप की जेई ने की जांच

सड़क के घटिया निर्माण के आरोप की जेई ने की जांच

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:19 PM

भंडरियी में ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कार्य रोके जाने के बाद रविवार को जेई प्रेमतोष कुमार ने निर्माण कार्य की जांच की. जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि मिट्टी युक्त बालू से पीसीसी सड़क की ढलाई होने के अलावे कम पानी (क्यूंरिंग) पटाने से सड़क फटने लगी है. जांच के बाद जेई ने संवेदक को निर्देश दिया है कि निर्माण स्थल पर डंप किये गये घटिया बालू से सड़क निर्माण नहीं करना है. इसके साथ ही उन्होंने पीसीसी पर क्यारी बनाकर क्यूंरिंग करने का निर्देश दिया. जेइ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निर्देश के बावजूद संवेदक की ओर से यदि मिट्टीयुक्त बालू से निर्माण कार्य होता है, तो सड़क तोड़कर दुबारा बनवायी जायेगी. जेइ के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही. इधर इंदिरा गांधी चौक से बाजार तक उखड़ गये कालीकरण सड़क के विषय पर कार्रवाई के संबंध में जेइ ने कहा कि विभाग को जानकारी दे दी गयी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसकी मरम्मत होगी या फिर से उस पर कालीकरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि भंडरिया से कुरुन तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क निर्माण में पीसीसी सड़क के 48 घंटे में ही फट जाने के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य दूसरी बार रोक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version