घर तोड़े जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया

घर तोड़े जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया

By SANJAY | March 26, 2025 9:40 PM

गढ़वा. गढ़वा विधायक सह सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को विधानसभा में जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण यादव का घर अवैध तरीके से तोड़ने का मामला उठाया. कहा कि गढ़वा उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर श्री यादव का घर भी तोड़ दिया, जबकि उक्त जमीन की रसीद सत्यनारायण यादव दशकों से कटवा रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से गढ़वा उपायुक्त पर कार्रवाई करने और सत्यनारायण यादव को मुआवजा देने की मांग की.

वहीं उन्होंने रमकंडा प्रखंड की कई सड़कों के निर्माण की मांग करते हुए इसे जनहित में अति आवश्यक बताया. विधायक ने बलीगढ़ मुख्य पथ से वैदेशी होते ढेगुरा तक, गोबरदाह होते हुए बाहाहारा बस्ती तक, रमकंडा भंडरिया मुख्य पथ से सेमरटांड़ टोला तक, पटसर जोखू साव के घर से रोहनटांड़ होते शिव पूजन यादव के घर के आगे पत्थरगड़वा मुख्य पथ तक, रमकंडा रक्सी रोड में मनोज पासवान के घर से ढेबुआरी बस्ती तक, रक्सी हरिजन टोला से मेलाटांड़ होते हुए गोलबांध तक सड़क निर्माण की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है