पटाखा दुकान हादसे में मृत बालक के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

पटाखा दुकान हादसे में मृत बालक के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

By SANJAY | March 13, 2025 7:49 PM

भंडरिया. भंडरिया प्रखंड के नौका गांव निवासी विनोद केसरी के पुत्र अजीत केसरी की बीते सोमवार को गढ़वा जिले के गोदरमाना में बम-पटाखे की दुकान में हुई हादसे में दम घुटने से मौत हो गयी थी. इधर गुरुवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. इस दौरान उन्होंने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को 25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया और आगे हर संभव मदद करने की बात कही. इस दौरान पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पटाखा दुकान में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. यह दुर्घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है. इस घटना के पीड़ितों के लिये हरसंभव मदद किया जायेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि घटना की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी है. उन्हीं के निर्देश पर सभी पांच पीड़ित के घर जाकर झारखंड सरकार आपके साथ हर सुख-दुख में साथ खड़ा है. बहुत जल्द ही मुआवजा के चार-चार लाख रुपये दिलाने का कार्य किया जायेगा. हाई मास्ट लाइट लग जाने पर बधाई दी : इधर इस दौरान भंडरिया और नौका के ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी चौक एवं बाजार में हाई मास्ट लाइट लग जाने पर पूर्व मंत्री को बधाई दी. उल्लेखनीय है कि भंडरिया की प्रखंड उपप्रमुख श्रद्धा देवी की मांग पर मंत्री ने भंडरिया में दो हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भंडरिया के इंदिरा गांधी चौक व बाजार परिसर में लाइट लगा दी गयी. विधायक नहीं, फिर भी कर रहे हैं कार्य : श्री ठाकुर ने कहा कि विधायक नहीं होने के बाद भी वह क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होेंने कहा कि मौजूदा विधायक सामाजिक और राजनीतिक नहीं हैं. बल्कि केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गरीबों की पार्टी है. उपस्थित लोग : मौके पर जेपी मिंज, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास तिर्की, आशीष कुमार गुप्ता, जिला संयोजक तनवीर आलम, अशोक गुप्ता, संदीप गुप्ता, रवि कश्यप, चंद्रशेखर सिंह व सुनीत कुमार सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है