भवनाथपुर में नवसाक्षरों की परीक्षा आज
भवनाथपुर में नवसाक्षरों की परीक्षा आज
भवनाथपुर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से रविवार को भवनाथपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में नवसाक्षरों के लिए बुनियादी सह आंकलन जांच परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 1350 महिला और पुरुष परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रखंड समन्वयक सह केआरपी अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रत्येक पंचायत में एक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है, जिसका संचालन प्रधानाध्यापक केंद्राधीक्षक के रूप में करेंगे. प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षक शिक्षक नियुक्त होंगे. विभाग ने कहा है कि परीक्षा पारदर्शी और अनुशासित माहौल में होगी. सभी परीक्षार्थियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गयी है. परीक्षा का संचालन बीईईओ विजय पांडेय, बीपीओ रविंद्र कुमार मेहता और प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार तिवारी की देखरेख में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
