मनरेगा में बदलाव सुधार नहीं साजिश है : ओबैदुल्लाह हक अंसारी

मनरेगा में बदलाव सुधार नहीं साजिश है : ओबैदुल्लाह हक अंसारी

By Akarsh Aniket | January 13, 2026 10:01 PM

गढ़वा. प्रखंड कांग्रेस कमेटी धुरकी की ओर से मनरेगा संग्राम के तहत धुरकी हाजी नईमुल हक डिग्री कॉलेज के पास एक चौपाल लगाकर ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों को जागरूक को किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट का वितरण भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बिमला देवी ने की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि मनरेगा में बदलाव योजना में सुधार नहीं बल्कि देश के लोगों से काम, सम्मान और अधिकार छीनने की साजिश है. उन्होंने कहा कि हर ग्रामीण परिवार साल में 100 दिन तक काम मांग सकता था, लेकिन अब काम तभी मिलेगा जब केंद्र सरकार पंचायत को अधिसूचित करेगी और बजट देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र अपने हिस्से में 40 प्रतिशत कटौती कर रही है, इसलिए काम पहले से कम मिलेगा और 125 दिन रोजगार का दावा पूरी तरह भ्रामक है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मकबूल अंसारी, मनान अंसारी,नीरज मेहता,रूपेश मेहता,जमाल अंसारी,मो आलम, हीरा लाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है