बीपी डीएवी गढ़वा का 12वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

बीपी डीएवी गढ़वा का 12वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 9:54 PM

स्थानीय बंशीधर पारसनाथ डीएवी पब्लिक स्कूल का 12 वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. यह बीपी डीएवी विद्यालय की 12वीं का पहला बैच है. इसमें शामिल सभी 36 छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए. विज्ञान वर्ग में कुल 29 एवं वाणिज्य (कामर्स) वर्ग में कुल सात छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. विज्ञान संकाय (पीसीबी) में विद्यालय का छात्र आदित्य राज सिंह ने सर्वाधिक 89 प्रतिशत जबकि पीसीएम में विशाल धर दूबे ने सर्वाधिक 83.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं वाणिज्य वर्ग में सुप्रीति ने सर्वाधिक 89.4 प्रतिशत हासिल किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार चौबे ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि बारहवीं का यह हमारा पहला बैच है. यह परिणाम विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. वे सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

विद्यार्थियों के प्राप्तांक : विज्ञान संकाय में आदित्य राज सिंह को 89.0 प्रतिशत, अभिलाषा कुमारी 85.6 प्रतिशत, सृष्टि उपाध्याय 83.6 प्रतिशत, विशाल धर दूबे 83.4 प्रतिशत, मुस्कान पांडेय 83.2 प्रतिशत, आयुष कुमार तिवारी 81.2 प्रतिशत व रूपांजली कुमारी को 80.6 प्रतिशत मिला है. वहीं वाणिज्य संकाय में सुप्रीति कुमारी को 89.4 प्रतिशत, श्रेया कुमारी केशरी को 84.6 प्रतिशत तथा आर्यन कुमार दूबे को 80.2 प्रतिशत अंक मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version