बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, विरोध में रोड जाम

गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर तिलदाग मोड़ के पास एक बोलेरो के धक्के से तिलदाग निवासी परमेश्वर प्रसाद साव (35 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने तिलदाग गांव के पास रोड जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि परमेश्वर गढ़वा से अपने बाइक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान एक बोलेरो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar | June 28, 2020 2:10 AM

गढ़वा : गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर तिलदाग मोड़ के पास एक बोलेरो के धक्के से तिलदाग निवासी परमेश्वर प्रसाद साव (35 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने तिलदाग गांव के पास रोड जाम कर दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि परमेश्वर गढ़वा से अपने बाइक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान एक बोलेरो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद रांची के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रांची जाने के दौरान मेदिनीनगर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.

मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों एवं आसपास के ग्रामीणों ने तिलदाग में गढ़वा-शाहपुर मार्ग को जाम कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जेएच13ए-8393 बोलेरो गाड़ी से मझिआंव से एक वृद्ध महिला का शव लेकर मनिका थाना के मानुदाग गांव जा रहा था.

इसी दौरान मृतक के घर के पास यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि बोलेरो काफी तेज गति में था. धक्का मारने के बाद बोलेरो का चालक वहां से फरार हो गया. जबकि बोलेरो घटनास्थल पर ही लगा हुआ है.

समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम समाप्त नहीं हो पाया था. पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाकर आवागमन शुरू करने का प्रयास कर रही थी. घटनास्थल पर उपस्थित आक्रोशित ग्रामीण युवक की परिजनों को उचित मुआवजा व बोलेरो चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version