Gaya News : बिहार के युवा इतिहास का रुख बदलने का ताकत रखते हैं : बांसुरी

बोधगया में भाजयुमो के ‘युवा शंखनाद’ कार्यक्रम में राष्ट्रवाद का संकल्प लिया

By PANCHDEV KUMAR | September 13, 2025 10:06 PM

बोधगया़ बोधगया में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के युवा शंखनाद कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के युवाओं ने राष्ट्रवाद और विकास की राह पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नयी दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज व जमुई से विधायक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन श्रेयसी सिंह ने अपने संबोधन से युवाओं में ऊर्जा का संचार किया. बांसुरी स्वराज ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है. युवा राष्ट्र निर्माता हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इतिहास का रुख बदलने का मादा रखते हैं. पिछले दिनों विपक्ष के लोगों द्वारा पीएम की मां को लेकर जो अभद्रता की गयी है, उसका जवाब बिहार के युवा व मतदाता अवश्य देंगे. उन्होंने कहा कि भारत की जनता ऐसे घटिया राजनीतिक व्यवहार को कभी स्वीकार नहीं करेगी. प्रधानमंत्री की माताजी पर की गयी टिप्पणी सिर्फ एक परिवार का अपमान नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतीय संस्कृति और हमारी परंपराओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है और अब युवाओं का कर्तव्य है कि वे राष्ट्रहित में ऐसे षड्यंत्रकारी और नकारात्मक राजनीति का विरोध करें तथा विकास और प्रगति की धारा को आगे बढ़ाएं. सांसद बांसुरी स्वराज ने 2005 के पहले का बिहार का हवाला दिया व कहा कि सड़क, बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में बिहार की स्थिति को याद करें और अब हजारों करोड़ की लागत से गंगाजी पर पुल व सड़कों का जाल बनाया जा रहा है. हर तरफ डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास किया जा रहा है. लालटेन युग अंधकार, पिछड़ापन और कुशासन का प्रतीक : श्रेयसी इस अवसर पर जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार अब कभी लालटेन स्वीकार नहीं करेगा और न ही बिहार की जनता लालटेन युग में लौटना चाहती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लालटेन युग अंधकार, पिछड़ापन और कुशासन का प्रतीक है. बिहार के युवा आज डिजिटल इंडिया, शिक्षा, खेल और रोजगार चाहते हैं. हमारे सपने उज्जवल हैं, हम लालटेन की रोशनी नहीं बल्कि विकास की रोशनी में जीना चाहते हैं. कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, प्रदेश महामंत्री सिमंत शेखर, क्षेत्रीय प्रभारी मुन्ना सिंह, अमित मिश्रा, गया जी (पूर्वी) के जिलाध्यक्ष अमर शेखर, जिला महामंत्री आदित्य वर्धन, सागर सचदेवा, सम्राट सिंह, राज पांडेय सहित बड़ी संख्या में प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रभारी अभिनव शर्मा, अमितेश झा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंह, जिला पार्षद सदस्य ज्योति पासवान, संतोष सिंह, भाजपा नेता प्रेम सागर, रंजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे. सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक श्रेयसी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष को तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है