परिवार संग मिलकर की पिटाई, घायल चार दिनों से कोमा में

परिवार संग मिलकर की पिटाई, घायल चार दिनों से कोमा में

By SANJAY | March 18, 2025 9:18 PM

विशुनपुरा. विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर खास का चौकीदार कन्हाई पासवान के कारण अमहर का एक युवक तीन दिन से अचेतावस्था में है. लेकिन आरोपी चौकीदार को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. इससे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अमहर गांव मे 14 मार्च को दो पक्षो में हुई मारपीट में पिता-पुत्र उपेन्द्र चंद्रवंशी ( 52 वर्ष) तथा छोटू कुमार उर्फ प्रशांत ( 25 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गये. दोनों का मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उपेंद्र की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उपेंद्र गत चार दिनों से कोमा मे है. वहीं उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र छोटू कुमार की हालत मे सुधार हो रहा है. परिजनों के अनुसार गत 14 मार्च होली के दिन शाम 6:30 बजे छोटू चंद्रवंशी अपने नये घर नहरी टोला अमहर से पुरानी बस्ती अमहर जा रहा था. इसी बीच नहरी टोला के चौकीदार कन्हाई पासवान बांकी नदी किनारे शिव मंदिर के पास पत्थर से ताबड़तोड़ हमला करने लगा. इसी बीच मारपीट के दौरान कन्हाई चौकीदार से पूछने पर पास खड़े राजमणि पासवान ने हाथ पकड़ लिया और कन्हाई चौकीदार मारपीट करता रहा. मारपीट के दौरान आवाज सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे छोटू के पिता उपेंद्र चंद्रवंशी पर भी कन्हाई चौकीदार और उनके पत्नी एवं पुत्र ने मिलकर लाठी डंडा, पत्थर व धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में उपेंद्र बुरी तरह घायल हो गया. मारपीट की घटना को लेकर उपेंद्र चंद्रवंशी के पिता रामस्वरूप राम ने विशुनपुरा थाना पहुंच कर कन्हाई पासवान (चौकीदार), उसकी पत्नी मेत्री देवी, रोशन पासवान, छोटू पासवान, करिश्मा कुमारी व राज मुनि पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई न होने पर परिजन, ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जतायी है. कार्रवाई करने व पद से हटाने की मांग : अमहरखास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य भारदुल राम चंद्रवशी, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, चुनमुन बियार, मनोज राम, मुकेश पासवान, सत्येंद्र चंद्रवंशी, मंडी चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी, संतोष प्रसाद गुप्ता, नीरज कुमार, दिलु अंसारी, महेंद्र पासवान, दिलजान अंसारी, मनदीप राम, रामस्वरूप मेहता, योगेंद्र पासवान, संजय चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, महेश पासवान, दिनेश चंद्रवंशी सभी ने प्रशासन से अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए कन्हाई पासवान को चौकीदारी पद से हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है