महोत्सव में फूहड़ गानों से बाबा बंशीधर का हुआ अपमान

महोत्सव में फूहड़ गानों से बाबा बंशीधर का हुआ अपमान

By SANJAY | March 20, 2025 9:17 PM

महोत्सव में अश्लील गानों से बाबा बंशीधर का हुआ अपमान

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का आरोप

गढ़वा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा है कि झामुमो सरकार ने बाबा बंशीधर का भारी अपमान किया है. श्री बंशीधर महोत्सव के नाम पर झामुमो महोत्सव कराया गया. उन्होंने कहा कि जहां भगवान का उत्सव होता है, वहां धार्मिक आयोजन किया जाता है. लेकिन झामुमो सरकार ने बाबा बंशीधर महोत्सव को रंगारंग आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराया. इसमें फूहड़ गाने गाये गये. उन्होंने कहा कि 2017 में पूर्व की भाजपा सरकार ने बाबा बंशीधर महोत्सव का शुभारंभ किया था. उस समय महोत्सव भव्य एवं दिव्य हुआ था. अब इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला और अधिक राशि भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग भगवान का अपमान कर रहे हैं. इससे हिन्दू समाज काफी आहत है. कार्यक्रम स्थल पर हंगामा भी हुआ भगवान के उत्सव में पुलिस का डंडा भी चला. इससे लोगों में भारी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि बाबा बंशीधर महोत्सव में किसी भी कलाकार ने बाबा बंशीधर का गुणगान नहीं किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन, रुपु महतो व मनोज जायसवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है