यूपी के दो नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा, सभी सात आरोपी हुए गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने विगत 29 जुलाई की शाम बरईटांड़ जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा दो नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना में प्रत्युक्त हुए तीन बाइक, चार स्मार्टफोन एवं पीड़िता का आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar | August 9, 2020 2:28 AM
  • नगरउंटारी थाना के चेचरिया व विशुनपुरा गांव के हैं सभी आरोपी

  • घटना में प्रत्युक्त तीन बाइक, चार स्मार्टफोन मोबाइल व पीड़िता का आधार कार्ड बरामद

  • 29 जुलाई को नगरउंटारी थाना के बरईटांड़ जंगल में हुई थी घटना

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने विगत 29 जुलाई की शाम बरईटांड़ जंगल में अज्ञात अपराधियों द्वारा दो नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस घटना में प्रत्युक्त हुए तीन बाइक, चार स्मार्टफोन एवं पीड़िता का आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों में श्री बंशीधर नगर थाना के चेचरिया गांव के सद्दाम आलम उर्फ सद्दाम सौदागर उर्फ मुख्तार आलम, विक्की खान, जावेद खान उर्फ भोला खान, अली राजा, श्री बंशीधर नगर के बिशुनपुरा के सुफरैल खान, सायद खान तथा नेयामत खान के नाम शामिल है. शनिवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोत्रे ने एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता के द्वारा लिखित आवेदन पर नगरउंटारी महिला थाने में इस घटना की प्राथमिकी (कांड संख्या 8/20) पोस्को एक्ट के तहत दर्ज की गयी थी.

इस आवेदन में पीड़िता द्वारा 12 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद उन्होंने नगरउटारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर इसका उद्भेदन करने का निर्देश दिया था. उक्त टीम द्वारा इस कांड का उद्भेदन करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अनुसंधान के क्रम में पीड़िता एवं उसके साथ के दो लोगों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि घटना के समय दोनों पीड़िता अलग-अलग जगह पर थी तथा आरोपी भी अलग-अलग थे.

कुछ आरोपी बारी-बारी से इन लोगों के पास आ जा रहे थे. इससे पीड़िता तथा उसके साथी काफी घबराये हुये थे. इससे वे लोग दिग्भ्रमित हो गये थे. दिग्भ्रमित होने के कारण उन्हें लगा कि आरोपियों की संख्या 12 थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में जब पीड़िता व उनके साथी द्वारा गहन रूप से पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि घटना के समय सात आरोपी शामिल थे और वे सभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये हुये थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के सातों आरोपियों की संलिप्तता पायी गयी है. छापामारी दल के सदस्यों में नगरउंटारी एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राजेश मुंडा, पुरुषोत्तम कुमार राय, मंटू कुमार शर्मा, सअनि एलानी कंडुलना, आरक्षी धीरज कुमार पांडेय, अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version