लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त

करोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 30, 2020 12:43 AM

रंका : करोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही है. विदित हो कि रंका में अभी तक कुल 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें 24 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं.

जबकि एक कोरोना पॉजिटिव महिला (आंगनबाड़ी सेविका) की मौत हो चुकी है. शेष 39 कोरोना संक्रमित लोग कोविड अस्पताल मेराल व कोविड अस्पताल रंका में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं. रंका शहर के दरजी मुहल्ला, बाजार दुर्गा मंडप गली व हलेया रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह आवागमन को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आने-जाने वाले रास्ता को सील कर दिया है और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. इस कारण इस इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है. बाजार में भीड़ नहीं लग रही है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version