अपराध/दुर्घटना की खबरें

अपराध/दुर्घटना की खबरें

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 9:32 PM

परिजनों के नशा करने से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास मझिआंव थाना क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव निवासी अमर सिंह के पुत्र रितेश कुमार ने मंगलवार की रात कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि रितेश कुमार के पिता व चाचा नशापान कर घर आते थे. इसी बात से आक्रोशित होकर उसने कीटनाशक खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसे मझिआंव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. महिला ने जहर खाकर दी जान गढ़वा. थाना क्षेत्र के बना मसूरिया गांव निवासी प्रह्लाद राम की पत्नी पारो देवी (65 वर्ष) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया. परिजनों ने बताया कि पारो देवी की मानसिक स्थिति गत एक वर्ष से ठीक नहीं थी. गुरुवार को वह घर से बाहर निकली थी. इसके बाद उसने अनाज में डालने वाला कीटनाशक खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास गढ़वा. थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी रिजवाना खातून ने बुधवार की शाम जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि रिजवाना का पति उसे एक साल से पिपरा कला गांव स्थित उसके मायके में छोड़ कर बाहर नौकरी करने चला गया है. इसके बाद से वह रिजवाना से बातचीत भी नहीं करता है. इसी बात से नाराज रिजवाना ने कीटनाशक खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. खेलने के दौरान बच्चा हुआ घायल गढ़वा. थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव स्थित देवी मंदिर मोहल्ला निवासी धीरेंद्र पासवान का पुत्र भोला कुमार (12 वर्ष) झूला झूलने के दौरान फांसी लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि भोला गांव के बच्चों के साथ झूला लगाकर झूल रहा था. इसी दौरान झूले की रस्सी से फांसी लग गयी. इसके बाद परिजनों ने उसे एंबुलेंस की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version