सड़क पर उतरे छात्र संगठन

तीसरे दिन भी हत्या अथवा आत्महत्या के रहस्य से नहीं उठ सका है परदा गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया में बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली कुमारी के संदिग्ध ढंग से छात्रावास स्थित उसके कमरे में हुई मौत को लेकर घटना के तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय में सरगरमी बनी रही़ भाकपा माले तथा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2024 8:10 PM
तीसरे दिन भी हत्या अथवा आत्महत्या के रहस्य से नहीं उठ सका है परदा
गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया में बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली कुमारी के संदिग्ध ढंग से छात्रावास स्थित उसके कमरे में हुई मौत को लेकर घटना के तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय में सरगरमी बनी रही़ भाकपा माले तथा उसकी अनुषंगी इकाइयों ने इस घटना को लेकर जहां संयुक्त मार्च निकाला, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व झारखंड छात्र मोर्चा के नेताओं ने संयुक्त रूप से उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र भेजा़ इस बीच प्रशासन द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है़
विदित हो कि सोमवार को डेंटल कॉलेज फरठिया में बीडीएस में पढ़ रही सोनाली कुमारी का शव उसके कमरे में मिला था़ इसकी सूचना पर उसके माता-पिता ने गढ़वा पहुंच कर सोनाली के लिखे सुसाइड नोट के आधार पर उसे आत्महत्या किये जाने की बात को खारिज करते हुए इसे हत्या का मामला बताया है़ उनके द्वारा इस संबंध में गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ छात्रा के अभिभावकों की मांग के आलोक में सोनाली का अंत्यपरीक्षण पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया गया है तथा पूरे अंत्यपरीक्षण की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है़ साथ ही आवेदन के आधार पर वनांचल डेंटल कॉलेज की वार्डन मीना सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ इधर सोनाली के अभिभावकों की मांग के साथ स्थानीय छात्र संगठन एवं भाकपा माले के खड़ा हो जाने से यह मामला तूल पकड़ लिया है़
जो भी आरोपी होंगे, बख्शे नहीं जायेंगे: एसपी : गढ़वा एसपी आलोक कुमार ने कहा कि सोनाली के मां के आवेदन के आधार पर गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ पुलिस सोनाली की मां की मांग के मुताबिक सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है़ बहरहाल यह मामला आत्महत्या है अथवा हत्या का, इसकी भी जांच की जा रही है़ जांच में जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा़
भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला
भाकपा माले की अनुषंगी इकाई, आइसा, आरवाइए, एपवा व इंसाफ मंच के नेताओं ने माले कार्यालय से बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला़ यह जुलूस रंका मोड़ पर पहुंचने के बाद सभा में बदल गयी. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सोनाली ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है़ लेकिन इस हत्या की घटना को पर्दा डालने के लिए दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है़ उन्होंने सीधे तौर पर कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन सच को झूठ में बदलने में लगी हुई है़ राज्य सरकार भी छात्र युवाओं को सुरक्षा देने के बदले हमलावर की भूमिका निभा रही है़
इसके कारण आम लोग इस प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभा को आइसा के पलामू प्रमंडल संयोजक अविनाश रंजन, त्रिलोकी प्रसाद, गढ़वा जिला संयोजक सोनु कुमार, आरवाई के विनय यादव, एपवा की प्रमंडल प्रभारी उर्फ सुषमा मेहता, अनिता तिवारी, राहुल मेहता, दीपक कुमार, मनोज मेहता, डंडा प्रमुख विरेंद्र चौधरी, इंसाफ मंच के सचिव इम्तेयाज अंसारी, अध्यक्ष अख्तर अंसारी, मुकेश दांगी, शमशेर आलम, शंकर कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये़ इम्तेयाज अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित सभा का संचालन अविनाश रंजन ने किया़
छात्र संगठनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
सोनाली की कथित हत्या के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व झारखंड छात्र मोर्चा ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को राज्यपाल के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा़ इसमें वनांचल डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल फरठिया में अध्ययनरत बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली कुमारी की संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच को लेकर एसआइटी का गठन करने व इस मामले को सीबीआइ को सौंपने, सोनाली की मौत के लिए जिम्मेवार वार्डन मीना सिंह व अन्य दोषियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने, रैगिंग जैसे संवैधानिक रूप से घोषित अपराध को रोक पाने में असफल वनांचल डेंटल कॉलेज के प्रबंधन सहित उसके निदेशक पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने, वनांचल डेंटल कॉलेज को 15 दिन तक स्थगित करने एवं महाविद्यालय में सामान्य स्थिति होने पर ही पढ़ाई शुरू करने, कॉलेज में छात्र-छात्राओं के छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, वहां के विद्यार्थियों के जीवन सुरक्षा की जिम्मेवारी सुरक्षित करने आदि की मांग शामिल है़
मांगपत्र में चेतावनी दी गयी है कि यदि मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं की जाती है, तो सभी छात्र संगठन एकजुट होकर इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे़ मांगपत्र देनेवालों में छात्र नेता सोनू सिंह, आशुतोष पांडेय, धीरज दूबे, राजा सिंह, अभय चौबे, दिलीप गुप्ता, धीरज ठाकुर, सुदीप कुमार, राजन तिवारी, अनुज सिंह एवं सोनू कुमार के नाम शामिल हैं. छात्र संगठनों ने बुधवार की शाम में कैंडल मार्च निकालने की भी घोषणा की है़
वनांचल डेंटल कॉलेज की बीडीएस छात्रा सोनाली की रहस्यमय मौत को लेकर बुधवार को झारखंड डाक्टर्स एसोसिएशन की एक टीम ने वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया पहुंचकर मामले की जांच की़ जांच के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरुण देव ने बताया कि सोनाली ने आत्महत्या की है अथवा हत्या का मामला है, यह तो जांच का विषय है. लेकिन मामला काफी गंभीर है़ जांच में यह पाया गया कि घटना से पहले सोनाली बहुत मानसिक तनाव में थी़
श्री देव ने कहा कि उन्होंने जो वहां की छात्राओं से जो बातचीत की, उससे यह बात प्रकाश में आया कि कॉलेज में फैकल्टी को लेकर छात्राओं पर बहुत दबाव रहता है़ सोनाली भी काफी मानसिक तनाव से गुजर रही थी़ उन्होंने सीधे तौर पर सोनाली की मौत के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेवार बताया़ उन्होंने कहा कि वे भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआइ) को पत्र लिखकर वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया पहुंच कर मामले की जांच करने की मांग की हैं. जांच के दौरान एसोसिएशन की टीम भी साथ रहेगी़
उन्होंने कहा कि जबतक कॉलेज आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने की गारंटी नहीं देता है, तब तक उसे कॉलेज चलाने का अधिकार नहीं है़ श्री देव ने कॉलेज में अध्ययनरत सभी छात्राओं की शुल्क भी वापस करने की मांग की है़ जांच टीम में डॉ कुणाल, डॉ एचके शर्मा, डॉ चंदन एवं डॉ एस तिवारी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version