बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध करेंगे पारा शिक्षक

गढ़वा : शहर के पीतांबर उद्यान में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई गढ़वा की बैठक आयोजित की गयी़ इसमें मूल रूप से नियमित मानदेय भुगतान हो, इस पर विशेष पहल करने की बात हुई. मानदेय विसंगति को दूर करवाने की बात की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 1:08 AM

गढ़वा : शहर के पीतांबर उद्यान में रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई गढ़वा की बैठक आयोजित की गयी़ इसमें मूल रूप से नियमित मानदेय भुगतान हो, इस पर विशेष पहल करने की बात हुई. मानदेय विसंगति को दूर करवाने की बात की गयी.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पारा शिक्षक पूरे चट्टानी एकता के साथ बायोमेट्रिक अटेंडेंस का तबतक विरोध करेंगे, जब तक सरकार कोई ठोस नियमावली नहीं बनाती है. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी ने की. इस बैठक में गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, चिनियां प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, मेराल प्रखंड अध्यक्ष फिरोज अंसारी, बरडीहा प्रखंड अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, भंडरिया प्रखंड अध्यक्ष अनिल केशरी, अध्यक्षा रेशमा खातुन, आशुतोष, सुनील यादव, रीना श्रीवास्तव, युगेश्वर राम, अनिल केशरी, लालबिहारी प्रसाद, धनंजय कुशवाहा, सुभाष कुमार गुप्ता, रविन्द्र मेहता, रीमबली प्रसाद, अशोक प्रसाद, बिगू चैाधरी, अवधेश प्रसाद, नंदलाल राम, मनोज कुमार, अजय ठाकुर, पुरुषोत्तम पंडित, दिनेश कुमार गुप्ता, अंसार अहमद अंसारी, शिवनाथ प्रजापति, परशुराम सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version