हथियार के दम पर 10 लाख की डकैती, सुरक्षा को लेकर सड़क जाम हंगामा

नौडीहा (पलामू ) : पलामू के नौडीहा में रविवार की रात व्यवसायी गणेश प्रसाद के घर 10 लाख की डकैती हो गयी. अपराधियों ने बंदूक के दम पर नकद 80 हजार सहित 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति लूट ली. अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आज आम लोगों ने जमकर हंगामा किया. नौडीहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 12:00 PM

नौडीहा (पलामू ) : पलामू के नौडीहा में रविवार की रात व्यवसायी गणेश प्रसाद के घर 10 लाख की डकैती हो गयी. अपराधियों ने बंदूक के दम पर नकद 80 हजार सहित 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति लूट ली. अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आज आम लोगों ने जमकर हंगामा किया. नौडीहा बाजार के व्यवसायी और आम लोग सडक पर उतर गये है .घटना के विरोध में नौडीहा बाजार बंद कर दिया है साथ ही नौडीहा -गया मार्ग को जाम कर दिया है.

लोगों का आरोप है की पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह घटना घटी है .बताया जाता है रविवार की रात करीब 12 बजे दस से बारह की संख्या में अपराधी व्यवसायी गणेश प्रसाद के घर में घुसे और हथियार के बल पर घर वालों को अपने कब्जे में ले लिया और करीब एक घंटे तक लूटपाट की और उसके रात के करीब एक बजे चले गये.

लोगों का कहना है कि जब नौडीहा बाजार प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का यह हाल है तो अन्य इलाको की क्या स्थिति होगी इसे समझा जा सकता है घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो इसके लिए लोग सडक पर उतरे है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है