East Singhbhum News : चाकुलिया जंगल से हायना, लोमड़ी और खरगोश के पदचिह्न मिले
चाकुलिया वन क्षेत्र में बाघों की गणना का चौथा दिन
चाकुलिया. अखिल भारतीय बाघ अनुमान कार्यक्रम के तहत चाकुलिया वन क्षेत्र में भी बाघों की गणना का कार्य चल रहा है. इस कार्य में चाकुलिया वन क्षेत्र प्रादेशिक कार्यालय के वन रक्षियों के साथ क्विक रिस्पांस टीम व घाटशिला कॉलेज से साइंस संकाय के छात्र सहयोग कर रहे हैं. बाघों की गणना का गुरुवार को चौथा दिन था. पिछले तीन दिनों तक घने जंगलों में बाघ समेत अन्य जंगली जानवरों के पैरों के निशान तलाशे गये. इस दौरान चाकुलिया के जंगलों में हायना, लोमड़ी, खरगोश, जंगली सूअर आदि के पदचिह्न मिले हैं. जंगलों में कई जंगली जानवरों के होने की जानकारी उनके लीद से मिली है. गुरुवार को वन क्षेत्र में चलते हुए जंगली जानवरों, जंगली पौधों व जड़ी बूटियों की पहचान की गयी. यह अभियान 8 दिनों तक चलेगा. सोमवार को कार्यक्रम संपन्न होगा. इस कार्य के लिये सभी कर्मचारियों और वॉलिंटियरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इससे कि बाघ समेत अन्य जंगली जानवरों व पौधों की जानकारियां वैज्ञानिक और भरोसेमंद तरीके से प्राप्त हो सके. हालांकि अभी तक चाकुलिया वन क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
