East Singhbhum News : लिवरपूल ए, एंजॉय इलेवन व फाइटर इलेवन जीते

मऊभंडार : 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच बने अनस

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:43 PM

घाटशिला

. एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को मऊभंडार मैदान में तीन मुकाबले खेले गये. पहले मैच में लिवरपुल-ए जमशेदपुर, दूसरे में एंजॉय इलेवन जमशेदपुर और तीसरे मुकाबले में फाइटर इलेवन घाटशिला ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया.

लिवरपूल-ए ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया:

पहला मुकाबला लिवरपूल-ए जमशेदपुर और डीएसपी गम्हरिया इलेवन जमशेदपुर के बीच खेला गया. लिवरपुल ए ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएसपी गम्हरिया ने 8 ओवर में 54/6 रन बनाये. शिवम ने 27 रन और जग्गा ने 8 रन बनाये. जवाब में लिवरपुल-ए की टीम ने मात्र 5.5 ओवर में 57/1 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया. भूपेंद्र ने नाबाद 35 रन और डॉ वीर ने 10 रन बनाये.

एंजॉय इलेवन 6.5 ओवर में 106 रन बनाकर मैच जीता:

दूसरे मैच में लोकल स्टार धालभूमगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 102/8 रन बनाये. मनोज ने शानदार 61 रन और साहिल ने 12 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए एंजॉय इलेवन जमशेदपुर ने 6.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की. मन्नू ने 38 रन और सुजीत ने 21 रन की अहम पारी खेली.

फाइटर इलेवन की 8 विकेट से जीत

तीसरा मुकाबला फाइटर इलेवन घाटशिला और शास्त्री ब्वॉयज क्लब जमशेदपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शास्त्री ब्वॉयज क्लब की टीम 10 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गयी. धीरज और मंटू ने 14-14 रन बनाये. जवाब में फाइटर-इलेवन घाटशिला ने 6.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 78 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अनस ने 27 रन और हीरा ने 23 रन बनाये.

मैचों का संचालन अंपायर ए चटर्जी एवं चेतन सिन्हा ने किया. स्कोरर की भूमिका संदीप भट्टाचार्य ने निभायी, जबकि उद्घोषक के रूप में जयंत कुमार उपाध्याय और संजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है