East Singhbhum News : पति की मौत के 8 माह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र को भटक रही महिला

पति की मृत्यु तमिलनाडु के चैंगलपट्टू के तंबारम में हुई थी

By AKASH | December 12, 2025 12:07 AM

मुसाबनी.

मुसाबनी प्रखंड की बेनासोल पंचायत स्थित बालियाडीह टोला की विधवा छीता मार्डी अपने स्व पति धनु सोरेन के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही है. गुरुवार को छीता अपने एक वर्षीय पुत्र को गोद में लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. प्रखंड कार्यालय में घंटों इंतजार के बाद बीडीओ से मुलाकात नहीं होने पर लौट गयी. छीता मार्डी ने कहा कि उसके पति तमिलनाडु के चैंगलपट्टू के तंबारम सिटी मजदूरी करने गये थे. 22 अप्रैल 2025 को उनकी मृत्यु हो गयी. उनके पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदार चंद्राय सोरेन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बेनासोल में किया गया. पति की मृत्यु के बाद छीता मार्डी अपने दिवंगत पति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई बार पंचायत गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बताया कि उनकी शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी. पति मजदूरी कर परिवार चलता था. पति की मृत्यु के बाद परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है. ससुर की भी मृत्यु हो चुकी है. घर पर सास जोबा सोरेन व दो देवर हैं. उनके मायके ठाकुरबाड़ी में उनका राशन कार्ड बना हुआ है, जिसके कारण ससुराल में राशन कार्ड उसके नाम से नहीं बन रहा है. उन्हें सरकारी सुविधा नहीं मिल रही. पति के मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर छीता मार्डी अपने साथ तंबारम पट्टी के मरायपल्ली पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर द्वारा उपलब्ध कराये गये कागज व पति का आधार कार्ड लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. छीता मार्डी को प्रभारी एजीएम नवीन भक्त ने तत्काल सहायता के रूप में 10 किलो चावल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है