East Singhbhum news : भोपाल से लौटने पर दिघीभूला 2 उवि के छऊ विद्यार्थियों का स्वागत
दिघीभूला के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर छऊ नृत्य प्रस्तुत कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
बोड़ाम. भोपाल में आयोजित बाल रंग महोत्सव में मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर चमके बोड़ाम के दिघी भूला प्लस टू हाइस्कूल की टीम का मंगलवार को स्कूल लौटने पर स्वागत किया गया. सूचना पाकर पहुंचे पटमदा विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, समाजसेवी विश्वनाथ महतो, रजनीकांत सिंह, असित काडुआर एवं दीपंकर महतो आदि ने गाजे बाजे के साथ छात्रों का स्वागत किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक कृष्णपद हांसदा व निवारण महतो, स्थानीय कलाकार लक्ष्मी चरण सहिस, श्रीचरण सहिस व संतोष महतो समेत टीम में शामिल छात्रों ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए महोत्सव में भाग लिया था. शुक्रवार को भोपाल में 5 दिसंबर को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित बाल रंग महोत्सव के दौरान मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर मानभूम छऊ नृत्य प्रस्तुत करते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. आयोजक द्वारा छात्रों को 1 लाख 11 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इधर विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छऊ नृत्य प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
