East Singhbhum News : आपस में स्वार्थ नहीं प्रेम रखना चाहिए

छठे दिन बड़ा भुमरी में कथामृत उत्सव का आयोजन

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 11:41 PM

हाता. जुड़ी पंचायत के माताजी आश्रम हाता के द्वारा संचालित आठ दिवसीय रामकृष्ण कथामृत उत्सव का षष्टम दिवस बड़ा भुमरी गांव में शनिवार को रामकृष्ण भक्त मंडली द्वारा आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत शाम को ठाकुरजी की विशेष पूजा और संध्या आरती हुई. इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. आश्रम के प्रमुख सुनील कुमार दे कहा कि अगर दुनिया रामकृष्ण परमहंस देव के उदार धर्म भाव को ग्रहण करती है, तो दुनिया में धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़ा नहीं होगा. रामकृष्ण देव ने हमें मानव प्रेम का पाठ पढ़ाया है. इस दौरान शारदा मां और स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर पाठ हुआ. इस अवसर पर हरगौरी महतो, कमल कांति घोष, तड़ित मंडल, भास्कर दे, रेवा गोस्वामी, विमल मंडल, राजकुमार साहू, रीना मंडल, रीता मंडल, तपन मंडल, नारायण चटर्जी, बलराम गोप, संतोष मंडल, सुबोध मंडल, सुजाता मोड़ल, सावित्री गोप, नित्यानंद गोस्वामी, अंजलि मंडल, वंदना मंडल, झरना मंडल, बेला रानी मंडल, बीरेन मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है