East Singhbhum News : नेतरा में तीन साल से जलमीनार खराब, जल संकट गहराया

बहरागोड़ा के गांव के चापाकल सूखने के कगार पर, ग्रामीण परेशान

By AVINASH JHA | March 25, 2025 12:10 AM

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत स्थित नेतरा गांव में जलमीनार लगभग तीन वर्षों से खराब है. यह सोलर जलमीनार 15वें वित्त आयोग से करीब तीन लाख की लागत से बनी थी. निर्माण के कुछ महीने बाद जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में लगे चापाकल सूखने के कगार पर हैं. ग्रामीणों को दूसरे के घर में लगा चापाकल व पेयजल लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. दीपक महापात्र, धीरेंद्र महापात्र, चंदन माल, नील कमल माल, जोगेंद्र नायक, विजय महापात्र, ईश्वर माइती, उत्तम सतपति, राहुल सतपति, हरिशंकर सतपति, धीरेंद्र सोम, जोसनी महापात्र, लिली मुंडा आदि ने बताया कि संबंधित विभाग को वर्षों से मरम्मत करने की मांग की गयी है. आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है.

आंधी से दिगड़ी गांव में गिरा ट्रांसफॉर्मर, आठ दिन से ग्रामीण अंधेरे में

घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के दिगड़ी गांव में पिछले आठ दिनों से ट्रांसफॉर्मर जमीन पर गिरा पड़ा है. इस कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. आंधी से दिगड़ी गांव में बिजली तार, खंभे और ट्रांसफॉर्मर गिर गये थे. इससे बिजली व्यवस्था गांव में चरमरा गयी है. ग्रामीण लगातार बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. अभी तक विभाग मौन है. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी से ट्रांसफॉर्मर और कई जगहों पर बिजली पोल गिर गये हैं. पूरे गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. बिजली नहीं रहने से लोग मोबाइल चार्ज भी नहीं कर पा रहे हैं. मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है