East Singhbhum News : डुमरिया में जल योजना फेल, घरों में नहीं पहुंच रहा पानी, जैसे-तैसे बिछा दिया पाइप
डुमरिया प्रखंड में जलापूर्ति योजनाओं में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है.
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड में जलापूर्ति योजनाओं में लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. केंदुआ पंचायत की मुखिया फूलमनी ने कहा कि पंचायत में 31 जलमीनार लगायी गयी है. जलमीनारों से व्यवस्थित रूप से घर- घर में पानी पहुंचाना था. अभी भी कई गांवों में घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है. नये नलकूप प्राक्कलन के अनुरूप नहीं गाड़े गये हैं. केंदुआ गिरि टोला का पाइप ऊपर बिछा दिया गया. ऊपर टोला में घर- घर पानी नहीं पहुंचता है. पानीघाटा सबर टोला में सबरों के घर तक पानी नहीं पहुंचता है. सबरों को जलमीनार पर जाकर पानी लेना पड़ता है. पाइप को अव्यवस्थित रूप से जमीन खोद कर बिछाने के बजाय जमीन के ऊपर बिछा दिया गया है. यह सब देखने वाला कोई नहीं है. इसके बावजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संवेदकों पर कार्रवाई नहीं करता है. उसके बचाव में खड़ा रहता है. सिर्फ केंदुआ पंचायत नहीं, पूरे डुमरिया प्रखंड का यही स्थिति है. यह कल्याणकारी योजना आम जनता के लिए जितना लाभकारी साबित नहीं हुई, उतनी संवेदकों के लिए लाभकारी है.आरोप है कि संवेदक जलमीनारों के काम मानक के अनुरूप नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारियों ने मुखिया पर एसवीएस क्लस्टर योजनाओं को 23 सितंबर तक ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरण करने के लिए दबाव बनाया है. पहले मौखिक रूप से हस्तांतरण करने को कहा गया, अब सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
