East Singhbhum News : विभागीय लापरवाही से किसानों को नुकसान, खेत में धान की फसल डूबी
ग्रामीणों का आरोप है कि प्लंबरों की मनमानी और लापरवाही से आम लोग परेशान
घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित जल स्वच्छता विभाग कार्यालय से जुडे कार्यों में लापरवाही का आरोप सामने आया है. पूर्व में विभाग में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय मिस्त्री चापाकल और जलमीनार से जुडे मरम्मत का कार्य करते थे, लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने के बाद अब विभागीय कार्य केवल प्लंबरों के भरोसे चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्लंबरों की मनमानी और लापरवाही से आम लोग परेशान हैं. गोपालपुर पंचायत स्थित पाल कॉलोनी निवासी प्रशांत सिंह ने बताया कि प्लंबर की लापरवाही से उनकी लगभग 2 से 3 एकड़ धान की फसल नष्ट हो गयी. उन्होंने बताया कि पाल कॉलोनी स्थित सुमित्रा भवन के पास बैड पाइप लगाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्लंबर जसवीर सिंह को करीब 50 हजार रुपये दिये गये थे. इसके बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ. प्रशांत सिंह के अनुसार, उक्त क्षेत्र में लगभग 6 एकड़ भूमि में धान की खेती होती है, लेकिन जल निकासी नहीं होने से खेतों में लगातार पानी जम जाता है. धान की कटायी का समय होने के बावजूद खेतों से पानी नहीं निकल पाया है. तीन स्थानों पर पाइप लगाने और चैंबर निर्माण का कार्य भी अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे अंचल अधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत देंगे. वहीं प्लंबर जसवीर सिंह ने बताया कि कुछ काम किया गया है, लेकिन 15 हजार रुपये बकाया रहने से कार्य रुका हुआ है. मामले में गोपालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुखलाल हांसदा ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्य को पूरा करने की दिशा में पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
