East Singhbhum News : दुर्घटना में घायल मुसाबनी के युवक की अस्पताल में मौत

कार के सामने अचानक कुत्ता आने से हुआ था हादसा

By ATUL PATHAK | July 24, 2025 12:25 AM

मुसाबनी. मुसाबनी नंबर 3 निवासी कृष्णा गुप्ता (24) का इलाज के दौरान टीएमएच जमशेदपुर में मंगलवार की रात को निधन हो गया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों संजय कुमार गुप्ता के पुत्र कृष्ण गुप्ता अपने दोस्तों के साथ घाटशिला के बुरुडीह डैम में जन्मदिन मनाने गया था.

लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में कृष्णा बुरी तरह से घायल हो गया. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा था. कृष्णा के निधन की खबर से उनके परिवार में शोक पसर गया है.

ज्ञात हो कि बुरुडीह डैम से बर्थडे मना कर घाटशिला लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी थी. हादसे में चार युवक घायल हो गये थे. इसमें कृष्णा को गंभीर चोट लगी थी. दिल्ली से बीटेक कर चुके कृष्णा गुप्ता (30) का रविवार को जन्मदिन था. वह मुसाबनी से अपने चार दोस्त रंजन महाकुड़, रोहन गिरि, राकेश और पवन के साथ बर्थडे मनाने बुरुडीह डैम गया था. लौटने के क्रम में कार में अचानक कुत्ता घुस जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है