East Singhbhum News : बहरागोड़ा में एक सितंबर से राशन उठाव व वितरण बंद करने की चेतावनी
फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन बहरागोड़ा की प्रखंड कमेटी ने सभी जन वितरण प्रणाली एवं महिला समूह समिति द्वारा एक सितंबर से दुकान बंद कर राशन का उठाव एवं वितरण करने में असमर्थता जतायी है.
बहरागोड़ा.
फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन बहरागोड़ा की प्रखंड कमेटी ने सभी जन वितरण प्रणाली एवं महिला समूह समिति द्वारा एक सितंबर से दुकान बंद कर राशन का उठाव एवं वितरण करने में असमर्थता जतायी है. इस संबंध में एक ज्ञापन एमओ के नाम बीडीओ को सौंपा. जिसमें जन वितरण प्रणाली के डीलर्स का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित एनएफएसए के अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण पर विगत दिसंबर 2024 से आज तक का कमीशन भुगतान जल्द से जल्द कराया जाय, राज्य सरकार द्वारा सभी दुकानदारों तथा उनके परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाय, प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को डेढ़ सौ रुपये से बढ़कर तीन रुपये प्रति क्विंटल कमीशन भुगतान किया जाय तथा प्रखंड के सभी दुकानदारों में 2 जी ई-पोस मशीन की जगह 5 जी ई-पास मशीन उपलब्ध करायी जाये. मौके पर अध्यक्ष हिरणमई दुबे, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सीट, वरुण कुमार सीट, सत्यवान पात्र, आशीष कुमार भोल, रघुनाथ हांसदा, चितरंजन दास, रुनू वाला सिंह, पशुपति बेरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
